Lok Sabha Election 2024. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर के सिकंदराबाद में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने गौतम बुद्ध नगर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के लिए वोट मांगा. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस के लोग कर्फ्यू वाले हैं. इनके राज में महीनों कर्फ्यू लगा रहता था पर आज प्रदेश में कर्फ्यू नहीं है. दंगा कराकर यह लोग प्रदेश को अस्त-व्यस्त करते थे और दंगा पॉलिसी चलाते थे, हम विकास की पॉलिसी चलाते हैं. आस्था, सुरक्षा और समृद्धि के लिए भाजपा आवश्यक है.
सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार में माफिया-अपराधियों के लिए ‘राम नाम सत्य’ की यात्रा के रास्ते खुले रहेंगे. आज हम सभी नए भारत में हैं. सीएम योगी ने कहा कि 2014 से पहले क्या स्थिति थी? दस वर्ष में हमने बदलते भारत को देखा है. कांग्रेस ने समस्या दी. जम्मू-कश्मीर समेत पूरे देश को आतंकवाद की चपेट में ला दिया. रोज विस्फोट होते थे, निर्दोष लोग मरते थे. परिवार तबाह हो जाते थे, लेकिन कांग्रेस के लोग तमाशबीन बने रहते थे. सीएम योगी ने कहा कि जेवर में बन रहा एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट विकास का उदाहरण है. इसका सबसे अधिक लाभ सिकंदराबाद और जेवर को मिलेगा.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि देश-प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. हम रैपिड रेल की सुविधा देने जा रहे हैं. मेट्रो आ रही है. रेल की कनेक्टिविटी, दादरी में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का जंक्शन, लॉजिस्टिक का देश का सबसे बड़ा केंद्र भी यहां बनने जा रहा है, जहां लाखों नौकरियां निकलेंगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई बीमार हो गया. उसके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है. सांसद-विधायक और पीड़ित ने पत्र लिख दिया तो सीधे अकाउंट में पैसा भेज दिया जाता है. बीमारी के कारण परिवार पर कोई आर्थिक बोझ न आए. सरकार इसका दायित्व और उपचार का खर्च वहन करने की जिम्मेदारी लेती है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक