शिखिल ब्यौहार, बालाघाट. Lok Sabha Election Phase 1 Voting : लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू गया है. आज 21 राज्यों की 102 लोकसभा पर वोटिंग हो रही है. MP की 6 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. शाम 6 बजे तक MP में वोटिंग होगी.
एमपी की 6 सीटों में बालाघाट संसदीय क्षेत्र भी शामिल है. यहां नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र बैहर, लांजी और परसवाड़ा के सभी मतदान केन्द्रों में सुबह 7 से दोपहर 4 बजे तक मतदान होगा. कोई अभ्यर्थी या उसका एजेन्ट 5:30 बजे मतदान केन्द्र पर उपस्थित नहीं होता है, तो 15 मिनट तक उसका इंतजार किया जाएगा. न्यूनतम 50 वोट से मॉकपोल किए जाने का प्रावधान है. जिसमें नोटा भी शामिल.
बालाघाट-सिवनी लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 18,71,270 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 9,29,434 तो महिला मतदाताओं की संख्या 9,41,821 है व शेष अन्य हैं. इस संसदीय क्षेत्र मे कुल 8 विधानसभा सीटे आती हैं. लाघाट जिले की 6 और सिवनी जिले की 2 विधानसभा सीट शामिल हैं. बीते 6 लोकसभा चुनाव से लगातार बीजेपी का कब्ज़ा है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक