राकेश चतुर्वेदी, शहडोल। Lok Sabha Elections 2024: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है। मध्य प्रदेश की 6 सीटों छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, शहडोल और सीधी में मतदान हो रहा है। शहडोल कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को ने परिवार के साथ मतदान किया है। कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को ने लल्लूराम डॉट कॉम से कहा कि शहडोल की जनता मताधिकार के प्रति जागरूक है। शहडोल में इस बार परिवर्तन होगा। यह मैं नहीं कह रहा दिख रहा है।

फुंदेलाल सिंह मार्को ने कहा कि शहडोल इलाके के मतदाता बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंचे हैं। विकास और अपने प्रतिनिधि को चुनने मतदाता निकले हैं। सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अधिक से अधिक मतदान करें। अपना प्रतिनिधि और अपनी सरकार चुनें।

Lok Sabha Election 2024: कमलनाथ और नकुलनाथ ने किया मतदान, पूर्व CM ने कहा- मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा विश्वास है

फुंदेलाल सिंह मार्को बनाम हिमाद्री सिंह

बता दें कि शहडोल सीट पर फुंदेलाल सिंह मार्को के सामने बीजेपी की हिमाद्री सिंह है। विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर पूरा दारोमदार आदिवासी मतदाताओं के हाथ में है। मार्कों की यहां के आदिवासी वर्ग में पैठ-पकड़ पुरानी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H