मध्यप्रदेश में प्रथम चरण के लिए आज छह लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है। मतदान के बीच चुनाव बहिष्कार की खबर सामने आई है। प्रदेश के बैतूल और उमरिया जिले के कई गांवों में ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया है।
अमित कोडले, बैतूल। जिले के गांव घुटिगढ़ के ग्रामीणों ने विकास कार्य नहीं होने के कारण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। गांव के बाहर पोस्टर और बैनर लगा कर लोगों ने ये मैसेज दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में अच्छी सड़क नहीं है। मामला बैतूल जिले की ताप्ती तट पर बसे घुटिगढ़ गांव का है, जहां करीब 700 ग्रामीण निवास करते हैं। यह गांव जिला मुख्यालय से महज 24 किलोमीटर दूर हैं। गांव विकास कार्यों से कोसों दूर हैं। लोगों की मानें तो वह तकरीबन 20 वर्षों से सड़क जैसी मूलभूत सुविधा नहीं है। स्कूल जाने वाले बच्चों और गर्भवती महिलाओं को बारिश के दिनों में परेशानी होती है। ताप्ती नदी के किनारे सड़क बारिश में डूब जाती है और पहाड़ी इलाका होने की वजह से कच्ची सड़क पर एक्सीडेंट होते रहते है।
किसी ने भी गांव की सुध नहीं ली
ग्रामीणों की माने तो चुनाव के दौरान गांव में नेता आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं। अधिकारियों ने तो अब तक सुध ही नहीं ली है। लिहाजा ग्रामीणों का कहना है कि गांव में विकास कार्य नहीं हुआ तो मताधिकार का उपयोग क्यों करें। ग्रामीणों ने चुनाव के दौरान नेताओं के गांव में आने पर प्रतिबंध लगा रखा है और चुनाव का बहिष्कार कर दिया है इसको लेकर गांव के बाहर बैनर भी लगा दिए है। चेतावनी देने के साथ ही ग्रामीणों ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर सड़क नहीं तो वोट नहीं के नारे भी लगाए। ग्रामीणों की मांग है कि जब तक लिखित में आश्वासन नहीं मिलता है, तब तक हम अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे। जानकारी ग्रामीण सेवाराम कुमरे, रामचरण शेषकर, अनिता टांडीलकर सभी ग्राम घुटिगढ़ हैं।
ग्रामीण कलेक्टर के आने का इंतजार कर रहे
संजय विश्वकर्मा, उमरिया। जिले के मानपुर विधानसभा क्षेत्र के बमौरा में ग्रामवासियों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार किया जा रहा है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर वन परिक्षेत्र के कोर जोन में ग्राम बमौरा बसा हैं। ग्रामीण कलेक्टर उमरिया के आने का इंतजार कर रहे हैं। बहिष्कार की सूचना पर एडीएम (ADM) शिव गोविंद सिंह मरकाम मतदान केंद्र के लिए रवाना हो गए है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक