अमरोहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के अमरोहा में आज जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है. यह लोकतंत्र के त्योहार के लिए एक बड़ा दिन है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि वे अपने अधिकारों का प्रयोग करें और वोट डालें.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अमरोहा केवल ढोलक ही नहीं, देश का डंका भी बजाता है. क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाई मोहम्मद शामी ने जो कमाल किया, वो पूरी दुनिया ने देखा है. खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार ने उन्हें अर्जुन अवार्ड दिया है और योगी की सरकार यहां के युवाओं के लिए स्टेडियम भी बनवा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2024 : पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू, कई जगहों पर EVM खराब, लोग हो रहे परेशान
पीएम मोदी ने कहा, “यूपी में एक बार फिर दो शहजादों की जोड़ी की फिल्म की शूटिंग चल रही है जिसका पहले ही अस्वीकार हो चुका है. हर बार ये लोग परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की टोकरी उठाकर यूपी की जनता से वोट मांगने निकल पड़ते हैं. अपने इस अभियान में ये लोग हमारी आस्था पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. यहां से जो कांग्रेस के प्रत्याशी हैं, उन्हें तो भारत माता की जय बोलने में भी परेशानी होती है.”
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक