IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 25 साल के आशुतोष शर्मा अपने प्रदर्शन सभी का दिल जीता है. पंजाब के इस नए सिक्स हिटर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

IPL 2024: आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. ये टीम अपने 7 में से 5 मैच हार चुकी है. प्वाइंट टेबल में वो 9वें नंबर पर है. भले ही पंजाब के लिए यह सीजन प्रदर्शन के हिसाब से अच्छा नहीं रहा हो, लेकिन टीम को 2 नए खिलाड़ी मिल गए हैं. शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने अपनी पावर हिटिंग से सभी का दिल जीता हुआ है. पिछले मुकाबले में आशुतोष ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 28 बॉल पर 7 छक्के और 2 चौकों की मदद से 61 रन कूट डाले. इस पारी के दम पर उन्होंने इतिहास रच दिया. Read More – Navjot Singh Sidhu ने सोशल मीडिया में शेयर किया पोस्ट, कैंसर से जूझ रही पत्नी की सेहत को लेकर दी जानकारी …

आशुतोष शर्मा IPL के 17 साल के इतिहास में ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने नंबर 8 की पोजिशन पर खेलते हुए एक सीजन में 100 से अधिक रन बनाने का कमाल किया है. इस सीजन के 4 मैचों में वो 205 के स्ट्राइक रेट से 145 रन बना चुके हैं. हाई स्कोर 61 रन है. इस बल्लेबाज ने 13 छक्के और 9 चौके लगाए हैं.

पहले राशिद कर चुके हैं ये कमाल

आशुतोष शर्मा से पहले राशिद खान ने नंबर 8 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए एक सीजन में 100 या फिर उससे ज्यादा रन बनाए थे. उन्होंने पिछले सीजन यानी 2023 में यह कमाल किया था. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …

20 लाख की बेस प्राइस में पंजाब ने खरीदा था

आशुतोष शर्मा को पंजाब किंग्स ने ऑक्शन के दौरान 20 लाख रुपए के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया था. उन्हें इस सीजन गुजरात टाइटंस के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला था.

11 बॉल में लगा चुके हैं फिफ्टी

ये वही आशुतोष शर्मा हैं, जिन्होंने साल 2023 में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रेलवे की तरतफ से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 11 गेंदों में अर्धशतक लगाकर युवराज सिंह के टी20 क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड तोड़ा था. उस मैच में आशुतोष ने 12 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली थी, जिसके बाद उन्हें पंजाब ने खरीदा था. आशुतोष ने टी20 करियर के 19 मैचों में 33.82 के औसत से 575 रन बनाए हैं. वे 5 फिफ्टी जमा चुके हैं.