मनोज उपाध्याय, मुरैना l मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के नगरा थाना अंतर्गत ग्राम भदावली में बुधवार की रात दरवाजे पर बारात पहुंची तो लड़की वालों ने दूल्हे पर शराब पीने का आरोप लगाकर पिता, दूल्हा एवं दो अन्य लोगों की जमकर मारपीट कर दी। दूल्हे और समधी को बंधक बनाकर शादी में खर्च हुए रुपए लेने के बाद बारातियों को छोड़ा गयाl पीड़ित परिवार ने पुलिस थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की हैl

बारात रात 11.30 बजे दरवाजे पर पहुंची

प्राप्त जानकारी के वीरेंद्र पुत्र शिवचरण सिंह राजावत 55 वर्ष निवासी पचपेड़ा तिराहा लहार जिला भिंड के पुत्र अखिलेश राजावत की शादी 17 अप्रैल को राजू तोमर निवासी भदावली थाना नगरा की पुत्री के साथ होनी थी। बारात गांव रात 11.30 बजे वीरेंद्र अपने पुत्र की बारात लेकर राजू तोमर के दरवाजे पर पहुंचा तो लड़की पक्ष ने दूल्हे पर शराब पीने का आरोप लगाकर शादी से मना कर दिया जिसे लेकर जमकर विवाद हुआ l इसके बाद लड़की पक्ष के राजू तोमर, मोहित तोमर, सौरभ तोमर, भोलू, अभिषेक तोमर तथा 10 अन्य लोगों ने दूल्हे पक्ष के साथ जमकर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी।

नकद और फोन-पे से भुगतान के बाद छोड़ा

मारपीट में वीरेंद्र, अखिलेश, अमित एवं अभिषेक को चोट आई है l मारपीट के बाद आरोपियों द्वारा दूल्हे सहित बारातियों को बंधक बना लिया और कहा गया कि शादी में 4 लाख 90 हजार खर्च हुआ है, उसे देकर जाना पड़ेगा अन्यथा छोड़ेंगे नहीं l लड़के के पिता वीरेंद्र ने धमकी के बाद 44 हजार नकद और 4,46,000 रुपए फोन पे के द्वारा लड़की पक्ष को दिए, तब कहीं जाकर पिता पुत्र एवं बारातियों को छोड़ा गया l घटना के बाद पीड़ित लड़के के पिता ने नगरा थाने में आवेदन दिया है तथा रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है l

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H