दमोह. PM Modi Damoh Visit देश में आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान समाप्त हो जाएगा. राजनीतिक दलों ने दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी मध्य प्रदेश के दमोह जिले (PM Modi Damoh Visit) में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. जहां बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी के समर्थन में रैली को संबोधित किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस समय मध्य प्रदेश सहित देश भर की अनेक सीटों पर पहले चरण की वोटिंग जारी है. सबसे पहले तो मैं यही आग्रह करूंगा कि जिन साथियों ने अब तक वोट नहीं डाला है, वो अपने कर्त्तव्य का पालन जरूर करें और वोट डालें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्थिर सरकार कैसे देश और देशवासियों के हित में काम करती है ये हमने बीते वर्षों में देखा है. कोविड का इतना बड़ा संकट आया. मजबूत भाजपा सरकार पूरी दुनिया से हर भारतीय को सुरक्षित भारत ले आई. करोड़ों परिवारों को मुफ्त राशन की सुविधा दी गई. भाजपा सरकार ने करोड़ों भारतीयों को मुफ्त वैक्सीन लगाई…आज देश में वो भाजपा सरकार है जो ना किसी से दबती है, ना किसी के सामने झुकती है.
पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव आने वाले 5 साल में भारत को दुनिया की बड़ी शक्ति बनाने का चुनाव है. आप देख रहे हैं कि दुनिया में कैसे युद्ध के बादल छाए हैं. जब दुनिया में युद्ध का माहौल हो, घटनाएं घट रही हों, तो भारत में युद्धस्तर पर काम करने वाली सरकार बहुत जरूरी है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक