सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां लोकसभा  चुनाव के पहले चरण को लेकर मतदान जारी है। इसी बीच आचार संहिता उल्लंघन के मामले में लोकसभा प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। खंडवा लोकसभा प्रत्याशी नरेंद्र पटेल और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने मंदिर में कांग्रेस पार्टी का प्रचार किया था। इसका मामला सामने आते ही एफएसटी की टीम ने थाने में प्रतिवेदन दिया जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। 

चेहरे पर हल्दी और उंगली पर स्याही: Haldi Ceremony के बीच मतदान करने पहुंची युवती, दिया ये संदेश

बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार ने की इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर एफएसटी की टीम फील्ड पर सक्रिय है। इसी दौरान एक मामला सामने आया कि खंडवा से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी नरेंद्र पटेल और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने मंदिर में पार्टी का प्रचार किया है। इसके बाद  एफएसटी टीम के प्रतिवेदन के आधार पर नेपानगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H