शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की 6 सीटों पर वोटिंग जारी है। इन सभी सीटों पर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा हैं। दोपहर 2.30 बजे तक 44.18 फीसदी वोटिंग हो चुकी हैं। प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बालाघाट में सबसे अधिक मतदान हुआ है। वहीं सीधी लोकसभा सीट पर सबसे कम वोट डाले गए हैं।

MP की 6 सीटों पर अब तक का मतदान प्रतिशत

  • बालाघाट – 52.83 फीसदी।
  • छिंदवाड़ा – 49.68 फीसदी।
  • मंडला – 49.68 फीसदी।
  • शहडोल – 40.82 फीसदी।
  • जबलपुर – 38.14 फीसदी।
  • सीधी – 34.65 फीसदी।

VIDEO: क्यूट लेडी पोलिंग ऑफिसर की फोटो के बाद वीडियो वायरल, मतदाताओं की ऊंगली पर लगा रही स्याही

प्रदेश में लोकसभा के पहले फेस में छह सीटों पर मतदान होगा। जिसमें छिंदवाड़ा, बालाघाट, जबलपुर, शहडोल, मंडला और सीधी लोकसभा सीट शामिल है। इन सभी सीटों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। वहीं नक्सल प्रभावित कुछ क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे।

Lok Sabha Election First Phase: बालाघाट में मतदान का काउंटडाउन, भारती पारधी और सम्राट सिंह के बीच दिलचस्प जंग, 4 जून को होगा भाग्य का फैसला

लल्लूराम डॉट कॉम की अपील

लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) आप सभी मतदाताओं से निष्पक्ष, स्वतंत्र और निर्भीक होकर मतदान करने की अपील करता है। प्रलोभन रहित वोटिंग ही सच्चे लोकतंत्र की पहचान है। भारत का नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि बिना किसी प्रलोभन के ज्यादा से ज्यादा Voting करें। अपने-अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर निर्भय होकर वोट कर भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H