Lok Sabha Election 2024. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए यूपी की आठ सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस बीच खबर आ रही है कि कई गांव के लोग मतदान का बहिष्कार कर दिया है. पीलीभीत और कैराना लोकसभा क्षेत्र के एक-एक गांव के ग्रामीण मतदान बहिष्कार कर दिया है. वहीं प्रशासन लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है.
बता दें कि पीलीभीत की सदर तहसील में तीन गांव से जुड़े ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है. मिली जानकारी के अनुसार बक्सपुर में ग्रामीण प्रशासन द्वारा खिंचवाई गई दीवार हटवाए जाने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीण अपनी मांग पूरी न होने से नाराज हैं. उनका कहना है कि किसी ने उनकी सुनवाई नहीं की इसलिए आज वे वोट नहीं डालेंगे.
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024 : उत्तर प्रदेश में 1 बजे तक 36.96% हुआ मतदान, यहां पड़े सबसे ज्यादा वोट
वहीं, कैराना लोकसभा सीट के तहत आने वाले एक गांव से भी मतदान बहिष्कार की खबर आ रही है. कैराना के कांधला के रसूलपुर गुजरान गांव में लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. लोगों का कहना है कि साल-2019 के चुनाव में गांव के लोगों ने 95 प्रतिशत मतदान किया था. इसके बाद कुछ ग्रामीणों पर मुकदमे करा दिए गए थे. अभी तक सुध नहीं ली.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक