जालंधर. जालंधर में जीएसटी विभाग की मोबाइल विंग ने पांच किलो सोना पकड़ा है. इस सोने की बाजार कीमत करीब 3 करोड़ 82 लाख रुपए है. यह बरामदगी शाहकोट के पास जीएसटी विंग द्वारा की गई है और इस मामले की जानकारी भारत के चुनाव आयुक्त को भी दे दी गई है.
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उक्त सोना लुधियाना के एक बड़े ज्वैलर के यहां से बरामद किया गया है. जालंधर मोबाइल विंग के ईटीओ सुखजीत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त जगह पर एक व्यक्ति 5 किलो से ज्यादा सोना लेकर जा रहा है. सूचना के आधार पर टीम ने देर रात नाकाबंदी कर दी. इस दौरान ईटीओ द्वारा एक वैगेनार कार को चेकिंग के लिए रोका गया. कार मे को व्यक्ति बैठे हुए थे. कार की तलाशी लेने पर अंदर से करीब पांच किलो सोना बरामद हुआ.
नहीं मिला कोई पुख्ता दस्तावेज
ईटीओ सुरजीत सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि उक्त सोना लुधियाना की निक्का मल ज्वैलर्स के नाम से एक शोरूम चलाने वाले व्यक्ति से बरामद किया है. जिसकी पहचान लुधियाना के रहने वाले योगेश गर्ग के रूप में हुई है. ईटीओ सुरजीत सिंह ने बताया कि सोने को कब्जे में लेकर उन्होंने सरकारी खजाने में जमा करवा दिया है और मामले की जानकारी चुनाव अधिकारियों और इनकम टेक्स को दे दी गई है.
- मौत के मुंह में समाई 2 जिंदगीः मामा-भांजे को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, दोनों की उखड़ी सांसें
- ये कैसी शिक्षा दी जा रही शिक्षा मंत्री? राव उदय प्रताप सिंह के क्षेत्र में गुंडई पर उतरे प्रिंसिपल, छात्रों को जानवरों की तरह पीटा, अब क्या कार्रवाई करेंगे प्रभारी मंत्री?
- Chhattisgarh Yuva Mahotsav 2025: राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में 12 से 14 जनवरी तक होगा राज्य युवा महोत्सव का आयोजन, CM विष्णुदेव साय करेंगे शुभारंभ
- दही-चूड़ा भोज के बाद किस ओर करवट लेगी बिहार की राजनीति? लालू-नीतीश को मिला है निमंत्रण, राबड़ी आवास पर सभी की निगाहें
- अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन: अमेरिका और UAE से पहुंचे लोगों का सांस्कृतिक परंपराओं से किया गया स्वागत, कल इन विषयों पर होगी चर्चा