कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश की 6 सीटों में पहले चरण के लिए मतदान जारी है। इसी बीच जबलपुर लोकसभा सीट के एक ग्राम में लोगों ने सड़क नहीं बनने पर चुनाव का बहिष्कार किया है। ग्रामीण लंबे समय से अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे, इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। ऐसे में नाराज ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला पनागर विकासखंड के ग्राम पंचायत धरहर का है। दरअसल, ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले करीब आधा दर्जन गांवों के लोग रोड जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। मतदान के दिन ग्रामीणों ने एकराय होकर मतदान के बहिष्कार की घोषणा कर दी। करीब 1000 की आबादी वाले ग्राम पंचायत धरहर के ग्रामीणों का कहना है कि वे सड़क निर्माण की मांग को लेकर पिछले कई सालों से लगातार आवाज उठाते आ रहे हैं।
यहां तक की प्रशासनिक अधिकारियों के दरवाजों पर भी वे कई बार दस्तक दे चुके हैं। बावजूद इसके उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीण इस बात की जिद्द पर भी अड़े रहे की जब तक कलेक्टर उन्हें लिखित में सड़क बनाने का आश्वासन नहीं देते, तब तक वे मतदान भी नहीं करेंगे।
बारातियों से शराब के लिए 500 रुपए मांगेः मना करने पर जमकर मारपीट और चार पहिया वाहनों में की तोड़फोड़
विकासखंड पनागर के अंतर्गत आने वाले धरहर ग्राम पंचायत के तहत आधा दर्जन गांव आते हैं। जहां के ग्रामीण लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग करते आ रहे हैं। ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना है कि चुनाव के समय नेता उनके दरवाजों पर तो आते हैं लेकिन वे आश्वासन देकर चले जाते हैं और चुनाव के बाद उनकी कोई सुध नहीं लेता।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक