अजयाविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश में लोकसभा की 6 सीट सीधी, शहडोल, मंडला, जबलपुर, छिंदवाड़ा और बालाघाट में मतदान हो रहे हैं। जहां एक और लोग जोर शोर से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मतदान से बहिष्कार के भी मामले सामने आए। शहडोल जिले में भी इसी तरह चुनाव बहिष्कार का मामला सामने आया था लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद दोपहर चार बजे के बाद मतदान शुरू हुआ.

Lok Sabha Election First Phase: सड़क नहीं बनी तो ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार, लंबे समय से काट रहे थे अधिकारियों के चक्कर

शहडोल संसदीय क्षेत्र जैतपुर विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 181 में सुबह ग्रामीणों ने मतदान करने से बहिष्कार किया था। गांव में पानी की कमी, बांध निर्माण नहीं होने को लेकर ग्रामीण नाराज थे। जिसके बाद प्रशासन की समझाइश पर ग्रामीण ने मतदान करना अब शुरू किया है।

Lok Sabha elections 2024 Phase 1: MP में 6 सीटों पर मतदान जारी, 5 बजे तक छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा 73.85 प्रतिशत हुई वोटिंग, सीधी में सबसे कम

सुबह के बाद से दोपहर 4:40 ग्रामीणों ने अपने मतदान का प्रयोग करना शुरू किया है। बतादें कि, शहडोल संसदीय क्षेत्र जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 181 में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H