कौन हैं अजीत इसाक:
जिन्होंने खरीदी 67.5 करोड़ की प्रॉपर्टी, 105 करोड़ किया था दान ...
ईटी सिटी बेंगलुरु में प्रॉपर्टी की एक बड़ी खरीद हुई है.
यह प्रॉपर्टी लगभग 10 हजार स्क्वायर फीट में फैली हुई है.
यह प्रॉपर्टी की डील लगभग 67.5 करोड़ रुपये में हुई है. यह डील दिग्गज बिजनेसमैन अजीत ईसाक ने की है.
अजीत इसाक एक टेक्नोलॉजी एमएनसी क्वेस कॉर्प (Quess Corp) के फाउंडर एवं चेयरमैन हैं.
उनकी कंपनी में लगभग 5 लाख लोग काम करते हैं. क्वेस कॉर्प 9 देशों में काम करती है.
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रॉपर्टी के लिए जो कीमत लगाई गई है, उसने पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
इससे पहले बेंगलुरु में सबसे महंगी प्रॉपर्टी डील 68 हजार रुपये प्रति स्क्वायर फीट के रेट से हुई थी.
अजीत इसाक को उनके दानार्थ कामों के लिए भी जाना जाता है.
वह समाज के हित के लिए कई तरह के काम करते रहते हैं. उन्होंने 2022 में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस को लगभग 105 करोड़ रुपये का दान दिया था.
सूर्यकुमार यादव की लव स्टोरी: कॉलेज में जिसे दिया दिल, उसी को बनाया हमसफर
Learn more