अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में बड़ा हादसा हो गया है। शाहपुर थाना क्षेत्र के नीमपानी में चुनाव ड्यूटी से लौट रहे पुलिस जवान और होमगार्ड सैनिकों से भरी बस पलट गई। ट्रक से टकराकर बस सड़क किनारे पलट गई। जानकारी के अनुसार बस में कुल 44 लोग सवार थे। हादसे में 21 लोग घायल हुए हैं।
घायलों को लाया गया जिला अस्पताल
8 सैनिकों को जिला अस्पताल लाया गया है। बाकी घायलों को शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना नीमपानी गांव के पास की है। बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा जिले से चुनाव ड्यूटी कर राजगढ़ जा रहे होमगार्ड और पुलिस के जवानों से भरी बस नेशनल हाईवे 47 पर बैतूल के बरेठा घाट के पास में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जवानों से भरी बस ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद बस पलटती हुई गहरी खाई में जा गिरी।
FST को मिली सफलता: चेकिंग के दौरान कार की डिक्की से 5 लाख रुपए जब्त, कार्रवाई से मचा हड़कप
स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद
घटना की जानकारी लगते ही बैतूल और शाहपुर की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल गंभीर घायल 8 जवानों का इलाज बैतूल के जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है वहीं 13 जवानों के इलाज शाहपुर के सरकारी अस्पताल में जारी है। बस में 44 जवान सवार थे। स्थानीय पुलिस प्रशासन जवानों की व्यवस्था में लगा हुआ है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक