IPL 2024: आईपीएल 2024 में महेंद्र सिंह धोनी का क्रेज भारत के हर शहर में दिख रहा है. इस सीजन के 34वें मुकाबले में वो जब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैदान पर उतरे तो ऐसा लगा कि यह मुकाबला इकाना नहीं बल्कि CSK के गढ़ चेपाक में चल रहा है, क्योंकि फैंस भारी संख्या में पीली जर्सी पहनकर टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे. नवाबों के शहर में थाला का जलवा दिखा. मैदान पर एक ही नाम का शोर था, वो था महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का.

धोनी ने किसके जोड़े हाथ?

लखनऊ के इकाना मैदान पर इस दिग्गज को फैंस ने खूब प्यार दिया. धोनी (MS Dhoni) ने भी अपनी तूफानी बैटिंग से पहले फैंस का दिन बना दिया फिर इतना सपोर्ट करने के लिए उनका हाथ जोड़कर धन्यवाद भी किया. भले ही चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में हार मिली, लेकिन धोनी ने एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया. जब मैच के बाद वो वापस मैदान से लौट रहे थे तो उन्होंने फैंस का हाथ जोड़कर धन्यवाद किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …

CSK की तीसरी हार, LSG की चौथी जीत

अगर मैच की बात करें तो 19 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीमें आमने-सामने हुई थीं. जिसमें LSG ने CSK को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी और अपने घर में सबसे बड़ा सफल रन चेज किया. इस सीजन एलएसजी की 7 मैचों में चौथी जीत है, वहीं सीएसके की 7 मैचों में यह तीसरी हार रही. Read More – Navjot Singh Sidhu ने सोशल मीडिया में शेयर किया पोस्ट, कैंसर से जूझ रही पत्नी की सेहत को लेकर दी जानकारी …

मैच का हाल

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे, जवाब में लखनऊ ने 2 विकेट खोकर 19 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया. इस मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 9 गेंदों का सामना किया और 3 चौके और 2 छक्कों के दम पर 28 रन बना डाले. हालांकि उनका यह फिनिश भी टीम को जीत नहीं दिला पाया, क्योंकि गेंदबाज विकेट लेने में असफल रहे और एलएसजी ने आसानी से जीत हासिल कर ली.