मथुरा. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के चुनावी दौरे पर रहेंगे. भाजपा ने एक्स हैंडल पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के आज के चुनावी दौरे का विवरण साझा किया है. अमित शाह मथुरा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. यहां की भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के लिए अमित शाह वोट मांगेंगे.
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, भाजपा नेता अमित शाह आज सबसे पहले राजस्थान पहुंच रहे हैं. वह आज भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में होंगे. शाह इस लोकसभा क्षेत्र में जहाजपुर के शक्करगढ़ में भाजपा की जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 12:30 बजे कोटा के सीएडी ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री योगी बोले- देश में हो रहा बदलाव दुनिया के लिए बना कौतूहल और आश्चर्य का विषय
भाजपा की पोस्ट के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह इसके बाद उत्तर प्रदेश के मथुरा पहुंचेंगे. वह मथुरा से वृंदावन जाएंगे. वृंदावन में शाम चार बजे प्रियाकांत जू मंदिर ग्राउंड में पार्टी की जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां लोगों से हेमा मालिनी को वोट देने की अपील करेंगे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक