रायपुर। राज्य कर विभाग के आयुक्त ने कार्य में लापरवाही बरते जाने पर महासमुंद में पदस्थ अधिकारी नंद कुमार कुर्रे को निलंबित किया है. इसके साथ ही संयुक्त आयुक्त ने रायपुर संभाग एक में दो राज्य कर निरीक्षकों तथा रायपुर संभाग दो में एक सहायक आयुक्त और दो राज्य कर अधिकारियों के साथ दो क्लर्कियल स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसे भी पढ़ें : CG में चेकिंग के नाम पर वसूली : व्यापारियों ने लगाया बड़ा आरोप, कहा – चुनाव आते ही उगाही में जुटे जीएसटी कर्मी, व्यापारी परेशान…
जानकारी के अनुसार, चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए बांटी जाने वाले वस्तुओं के परिवहन की जांच के लिए ओडिशा राज्य की अंतरराज्यीय सीमा पर अवस्थित चेक पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान नंद कुमार कुर्रे द्वारा अनियमितता किए जाने की शिकायत मिली थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए प्रारम्भिक जांच पश्चात आयुक्त ने 19 अप्रैल को उन्हें निलंबित कर दिया. निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय संभाग एक रायपुर होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक