मथुरा. गृहमंत्री अमित शाह की सरुक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है. गृहमंत्री अमित शाह आज मथुरा पहुंचे. यहां चुनावी रैली को संबोधित करने जैसे ही पहुंचने वाले थे वैसे ही मंच के बराबर में लगे साउंड सिस्टम के तारों में आग लग गई. चिंगारी निकलते देखी तो सुरक्षाकर्मियों में अफरातफरी मच गई. फायर फाइटिंग सिस्टम से आनन-फानन में आग बुझाई गई.
अमित शाह ने मथुरा में कहा कि 2017 में भी दो लड़के साथ में आए थे. लेकिन, भाजपा जीती थी. इस बार फिर दोनों लड़के साथ में हैं. लेकिन, इस बार भी भाजपा ही जीतेगी. बताते चलें कि उनके साथ मंच पर वर्तमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी और जयंत चौधरी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
गृहमंत्री अमित शाह से पहले हेमा मालिनी ने जन संबोधन किया. उन्होंने पिछले 10 वर्षों की सरकार उलब्धियां गिनाईं. साथ ही आने वाले पांच वर्षों में पार्टी का क्या लक्ष्य और उद्देश्य है, इसे भी बताया. उन्हाेंने लोगों से हेमा मालिनी को वोट देने की अपील की.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक