कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में पुलिस मादक पदार्थ का कारोबार बढ़ते ही जा रहा है, जिस पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में ग्वालियर में पुलिस ने गांजा और स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाली महिला को पकड़ा है। दोनों के कब्जे से पुलिस ने करीब 4 लाख रुपए का माल और एक स्कूटी जब्त किया है। फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है।
दरअसल, हजीरा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक न्यू कॉलोनी कांच मिल में स्मैक और गांजे की बिक्री कर रहा है। पुलिस की टीम सूचना की तस्दीक के लिए मौके पर पहुंची तो युवक गांजा बेचता हुआ पाया गया, जिसे पुलिसकर्मियों ने धर दबोचा और उसके कब्जे से 3 किलो गांजा और 10 स्मैक की पुड़िया जब्त किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संतोष उर्फ मोनू तोमर न्यू कॉलोनी कांच मिल का रहने वाला बताया। उसने बताया कि पास में रहने वाली मोहिनी उर्फ गुड़िया उसे गांजा और स्मैक की सप्लाई करती थी।
इसके बाद पुलिस ने उसके पर दबिश दी और उसे धर दबोचा। पुलिस ने कब्जे से 22 किलो गांजा और 30 स्मैक की पुड़िया जब्त किया है। पुलिस की मानें तो महिला आरोपी के खिलाफ हजीरा थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल, पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है कि वह मादक पदार्थ कहां से लेकर आती थी, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक