राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में पहले चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होते ही दोनों दलों के दिग्गज दूसरे और तीसरे चरण की तैयारियों में जुट गए हैं। आगामी मतदान से पहले दोनों दलों के दिग्गज एक बार फिर चुनावी प्रचार करते दिखाई देंगे जहां पीएम मोदी 400 पार का नारा लगाते हुए लोगों से मतदान की अपील करेंगे। वहीं कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए राहुल गांधी अपील करते दिखाई देंगे।
प्रचार-प्रसार के लिए राहुल गांधी कल सतना आएंगे जहां वे कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा के समर्थन में जनसभा करेंगे। वहीं पीएम मोदी 24 अप्रैल को भोपाल में रोड शो करेंगे करेंगे। प्रधानमंत्री इसी दिन बैतूल और सागर में सभा करेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम 25 अप्रैल को मुरैना में भी प्रचार करेंगे। कांग्रेस नेता सचिन पायलट 25 अप्रैल को देवास आएंगे और सोनकच्छ विधानसभा के बालोन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी का कहना है कि बीजेपी लगातार चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है। पीएम के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष और अमित शाहजी के दौरे तय हो रहे हैं। तो कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक का कहना है कि जल्द ही प्रदेश में राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी सहित अन्य नेताओं के दौरे तय होंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक