चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बड़ा हादस हो गया। जहां शराब के नशे में सो रहे एक शख्स के कमरे में आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। वहीं पास सोया कुत्ता भी आग की चपेट में आ गया। इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के कुलकर्णी नगर की है। बताया जा रहा है कि बीती रात दीपक शराब की नशे में कमरे में बीड़ी पी रहा था, लेकिन वह उसे बुझाना भूल गया और सो गया। कुछ देर बाद सुलगती बीड़ी से बिस्तर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपने चपेट में लिया।
इधर, आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची दमकल टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। दमकमकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पंचनामाक कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक