रायपुर. पंडरी थाना पुलिस ने लाखों रुपए चोरी के मामले का खुलासा किया है. मालवीय रोड के कपड़ा व्यवसायी के बैग से 72 लाख रुपए पार कर दिया था. व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने स्पॉ सेंटर में दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा. साथ ही चोरी की रकम को जब्त कर लिया.

जानकारी के मुताबिक व्यवसायी पुष्पराज भूरा का मालवीय रोड पर साड़ी का दुकान है. उन्होंने पंडरी थाना में 72 लाख रुपए चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस पूछताछ में व्यापारी ने बताया कि जमीन बेचकर एक करोड़ दस लाख रुपए मिला था. जिसे लेकर क्रिस्टल आर्किट स्पॉ सेंटर में जमीन का सौदा करने के सिलसिले में गया था. रुपए से भरा बैग छोड़कर रजिस्ट्री कार्यालय चला गया. रजिस्ट्री कार्यालय से काम कराकर वापस स्पा सेंटर आया और बैग लेकर घरा चला गया. घर जाने पर उसे पता चला की 1 करोड़ रुपए 10 लाख में से 72 लाख रुपए गायब था. उसे रुपए चोरी होने का शक हुआ. इसके बाद व्यवसायी पुष्पाराज ने पंडरी थाना में मंगलवार रात को रिपोर्ट लिखाने आ गया.

पुलिस को व्यापारी की बातों में यकीन नहीं हुआ. व्यापारी  72 लाख रुपए राजीव नगर क्रिस्टल आर्किट स्पॉ सेंटर से चोरी होने की रिपोर्ट लिखानी चाही लेकिन पुलिस ने उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद व्यापारी घर चला आया. व्यापारी सुबह 38 लाख रुपए नगद लेकर थाना पहुंचा, तब मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया. पुलिस ने स्पॉ सेंटर में दबिश देकर आरोपी प्रभात त्रिपाठी, कुलेश्वर मलिक को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने चोरी करने की बात कबूल की. पुलिस ने आरोपी से 72 लाख रुपए बरामद कर लिया.

पुलिस ने व्यापारी से  मिले 38 लाख और आरोपियों से जब्त 72 लाख रुपए को अपने कब्जा में ले लिया है. करोड़ों का मामला होने के चलते पुलिस ने मामले की जांच के लिए इनकम टैक्स के अधिकारियों को सौंप दिया है. साथ ही जिला निर्वाचन को भी सूचना दे दी गई है. व्यवसायी के पास रुपए कहा से आया उसकी जांच अब इनकम टैक्स विभाग करेगी.