BoAt ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की ये स्मार्टवॉच कम कीमत पर आकर्षक फीचर्स के साथ आती है. कंपनी ने boAt Storm Call 3 को पेश किया है, जो ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है. कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में स्कॉयर डायल वाला डिजाइन दिया है. इस स्मार्टवॉच में सिलिकॉन और मेटैलिक स्ट्रैप के रूप में दोनों विकल्प मिलते हैं. यूज़र्स को अगर मैटेलिक स्ट्रैप पसंद है तो वो उसके साथ स्मार्टवॉच ऑर्डर कर सकते हैं और अगर यूज़र्स को सिलिकॉन स्ट्रैप पसंद है, तो उसके साथ भी स्मार्टवॉच मंगवा सकते हैं.
कीमत और उपलब्धता
Boat ने अपने लेटेस्ट स्मार्टवॉच को 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. इस स्मार्टवॉच को आप Cherry Blossom, Active Black, Olive Green और Silver Metal ऑप्शन में खरीद सकतें हैं. कंपनी ने इस वॉच को 1099 रूपये की इंट्रोडक्ट्री कॉस्ट पर मार्केट में पेश किया है, जो कि आपके बजट में बिल्कुल फिट बैठती है. इसी के साथ इस स्मार्टफोन को ग्राहक Boat की ऑफिशियल वेबसाइट, Flipcart और Blinkit भी खरीद सकते हैं.
boAt Storm Call 3 Smartwatch के फीचर्स
बता दें कि BoAt Storm Call 3 Smartwatch एक फ्री नेविगेशन सिस्टम से लैस है, जो फोन को देखे बिना सटीक, डोर स्टेप-लेवल के साथ चलता है. boAt के क्रेस्ट एप से मैपिंग डेटा का फायदा उठाते हुए यूजर्स शहर के साथ ही गांव में भी सटीक गाइड पा सकते हैं. boAt स्टॉर्म कॉल 3 में बेहतरीन QR ट्रे सुविधा भी है, जो आपको जर्नी के दौरान वॉच पर QR कोड को सेव और एक्सेस करने की अनुमति देता है.
boAt Storm Call 3 Smartwatch में 240 296 रिजॉल्यूशन के साथ 550-नाइट स्क्वायर डायल और DIY वॉच फेस स्टूडियो है. boAt Storm Call 3 Smartwatch ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट करता है. boAt Storm Call 3 Smartwatch में एक माइक्रोफोन और क्लियर ऑनबोर्ड स्पीकर भी है. इस फीचर के माध्यम से आप सीधे अपनी कलाई से कॉल रिसीव कर सकते हैं.
इसके साथ ही boAt Storm Call 3 Smartwatch एनर्जी लेवल, पर्याप्त नींद स्कोर के साथ ही हार्ट स्पीड पर भी सेंसर के माध्यम से नजर रखता है. boAt Storm Call 3 Smartwatch में यूजर्स फिटनेस फ्रेंड्स, वेलनेस क्रू, गेमीफिकेशन, बैज तक भी पहुंच सकते हैं और साथ ही कस्टम रन प्लान भी डिजाइन कर सकते हैं. boAt Storm Call 3 Smartwatch में 3 700 प्लस एक्टिविटी ट्रैकिंग मोड भी है, जो कि दौड़ने, साइकिल चलाने, तैराकी और योग जैसे कई वर्कआउट के लिए मोड सेट करता है और फिटनेस प्रयासों को सपोर्ट करता है. boAt Storm Call 3 Smartwatch में टिकाऊ IP67 है, जो कि पानी, पसीने और धूल से होने वाले नुकसान से बचाता है. boAt Storm Call 3 Smartwatch चार रंगों चेरी ब्लॉसम, सिल्वर मेटल, ऑलिव ग्रीन और एक्टिव ब्लैक कलर्स में उपलब्ध है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक