आगरा. बाह क्षेत्र के बिजौली गांव में शुक्रवार को आधी रात के बाद लग्नोत्सव में डीजे पर डांस करते समय दूल्हे की बुआ की मौत हो गई. इससे परिवार में शादी की खुशियों की जगह मातम पसर गया. बताया जा रहा है कि महिला की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है.

बाह के पास बिजौली गांव के रहने वाले गौरव की 23 अप्रैल को शादी है. शुक्रवार को लग्नोत्सव का कार्यक्रम चल रहा था. आधी रात के बाद परिवार और रिश्तेदार महिलाएं डीजे पर डांस कर रही थीं. सभी मस्ती में झूम रहे थे. दूल्हे की बुआ सरमथुरा के चांदपुरा गांव में रहने संगीता (37) भी भतीजे के लग्नोत्सव में जमकर नाची. बताया गया है कि वो नाचते-नाचते अचानक जमीन पर लेट गईं. लोगों की समझ ही नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है. लोग समझ रहे थे कि ये मजाक है, लेकिन काफी देर तक जब संगीता जमीन से उठीं नहीं, तो पास पहुंचे.

इसे भी पढ़ें – अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक, मंच पर पहुंचने से पहले साउंड सिस्टम के तारों में लगी आग, मचा हड़कंप

यहां संगीता की हालत देख लोगों के होश उड़ गए. खुशियों के माहौल में खलल पड़ गया. तत्काल ही महिला को उपचार के लिए परिवार के लोग बाह सीएचसी ले गए. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से मौत होना बताया गया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक