शिवा यादव,सुकमा. सुकमा जिले में एसपी अभिषेक मीना, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी तेदमुंता बस्तर अभियान के तहत आगामी विधानसभा चुनाव नक्सल हिंसा मुक्त एवं सुरक्षित रहे. इसके लिए ग्राम पेंटा में नक्सल प्रभावित ग्राम पेंटा, कोसागुड़ा एवं नागलगुण्डा के ग्रामीणों की संयुक्त बैठक ली. इन तीनो गांव से लगभग 600 से 700 ग्रामीण बैठक में शामिल हुए.
ग्राम पेंटा में अभी हालहि में नक्सलियों द्वारा चुनाव बहिष्कार संबंधी पर्चे एवं बैनर फेंके गए थे, ऐसे में यह आवश्यक हो गया है कि आसपास के ग्रामीणों की बैठक ले और उन्हें माओवादियों के खिलाफ जागरूक कर शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित करें. ताकि सशक्त एवं सफल लोकतंत्र का निर्माण हो सके. साथ ही ग्रामीणों को यह भी बताया गया कि किसी भी प्रलोभन में आये बिना, अपने विवेक का प्रयोग करते हुए विकास हेतु मतदान करें.
दोरनापाल एसडीओपी विवेक शुक्ला ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि माओवादियों द्वारा लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया में व्याधान उत्पन्न करने के लिए लगातार किये जा रहे कायरता पूर्ण हमले का उल्लेख करते हुए ग्रामीणों को समझाया गया कि, वे माओवादियों का कतई साथ ना दे. ऐसी किसी अपराध की आशंका होने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को प्रदान करें. पुलिस की बातों से सहमत होते हुए समस्त ग्रामीणों ने माओवादियों के कभी साथ ना देने एवं विकास हेतु पुलिस तथा प्रशासन का साथ देने की बात कही. इस दौरान अभियान में दोरनापाल SDOP विवेक शुक्ला, दोरनापाल थाना प्रभारी विद्याभूषण एवं थाना बल उपस्थित था.