IPL 2024, KKR vs RCB: आईपीएल-17 में आज डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. आज दिन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा.
IPL 2024, KKR vs RCB: आईपीएल-17 का 36वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होगी. मैच में RCB के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में आज दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली बेंगलुरु के लिए अब सभी मैच करो या मरो की स्थिति में हैं. सात मैचों में से छह हार के बाद आरसीबी का पहला आईपीएल खिताब जीतने का सपना टूटता नजर आ रहा है. आरसीबी अंकतालिका में सबसे नीचे है और प्लेआफ की उम्मीदें बनाये रखने के लिये उसे बाकी सातों मैच जीतने होंगे.
कोलकाता ने मौजूदा सीजन में आरसीबी की तुलना में एक मैच कम खेला है और उसकी नजरें जीत की राह पर लौटने पर लगी होगी. टीम के ऑलराउंडर सुनील नरेन ने सिर्फ स्पिन गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी के जौहर भी दिखा रहे हैं. उन्होंने रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में पहला टी20 शतक जमाया. उनका स्ट्राइक रेट भी 187 के करीब रहा है. फिल सॉल्ट ने 151 से अधिक की औसत से रन बनाये हैं. उनके पास रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे खतरनाक बल्लेबाज भी हैं. केकेआर ने इस सीजन के 10वें मुकाबले में आरसीबी को मात दी थी ऐसे में उसकी कोशिश अपनी लय बरकरार रखने पर होगी.
KKR बनाम RCB हेड टू हेड
आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 33 मैच खेले गए हैं. इसमें से कोलकाता ने 19 और बेंगलुरु ने 14 मैच जीते हैं. वहीं, ईडन गार्डेन्स में दोनों टीमों के बीच 11 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से सात कोलकाता ने और बेंगलुरु ने चार मैच जीते हैं.
ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट
KKR के होम ग्राउंड ईडन गार्डन स्टेडियम में पारंपरिक रूप से काली मिट्टी की पिच बनाई गई है. यह बल्लेबाजों को काफी रास आती है. खेल की शुरुआत में यहां तेज और धीमी गति के गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलती है. उसके बाद स्पिनर्स हावी होने लगते हैं. इस पिच पर बल्लेबाज निगाह जमने के बाद आसानी से बड़े शॉट्स खेल सकते हैं. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन का है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 148 रन का है.
ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों का प्रदर्शन
बता दें कि कोलकाता का ईडन गार्डन स्टेडियम KKR का घरेलू मैदान है और उसे यहां घरेलू दर्शकों का लाभ मिलेगा. इस मैदान को इस संस्करण में 7 मैचों की मेजबानी मिली है और यह मैच तीसरा मुकाबला होगा. इस स्टेडियम में अब तक 88 IPL मैच खेले जा चुके हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 36 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 53 मैच जीते हैं. इस स्टेडियम में मेजबान KKR ने कुल 84 मैच खेले हैं, जिसमें से 49 में उसे जीत और 35 में हार का सामना करना पड़ा है. इसी तरह RCB ने इस ऐतिहासिक मैदान पर अब तक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 5 मैच में टीम को जीत और 7 मुकाबलों में हार मिली है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल सॉल्ट, सुनील नरेन, अंगकृश रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर/नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट सब: वैभव अरोड़ा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अल्जारी जोसेफ, विजयकुमार विशाक, मोहम्मद सिराज
इम्कैप्ट सब: यश दयाल.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक