अमरोहा. बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने अमरोहा के जोया रोड स्थित जोई के मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मायावती कहा कि पार्टी ने 2019 में जिस व्यक्ति को चुनाव में जीताकर संसद भेजा उसने पार्टी का मान-सम्मान नहीं रखा. यहां के मौजूदा सांसद ने स्थानीय जनता के साथ विश्वासघात किया. इसी को देखते हुए इस बार पार्टी ने दूसरे प्रत्याशी को टिकट दिया.
मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ रही है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सांसद ने स्थानीय मुस्लिम समाज के साथ भी विश्वासघात किया है. लेकिन पार्टी ने उनके सम्मान में मुस्लिम उम्मीदवार को ही मैदान में उतारा है. भीड़ को देखकर उन्हें विश्वास हो गया है कि इस बार भी अमरोहा से बसपा को ही जीत मिलेगी. आजादी के बाद दिल्ली की सत्ता कांग्रेस के ही हाथ रही. लेकिन गलत मानसिकता के कारण उसे सत्ता से बाहर होना पड़ा. उन्होंने कहा कि भाजपा की करनी और कथनी में भी बड़ा अंतर है.
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024 : मुरादाबाद के BJP प्रत्याशी सर्वेश सिंह का निधन, क्या अब होगा उपचुनाव?
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा की गारंटी काम आने वाली नहीं है. अब जनता समझ चुकी है कि यह सब बातें हवा हवाई और कागजी गारंटी वाली है. आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बड़े पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही है. कई मामलों में उन्हें बचाने में लगी है. कांग्रेस की तरह ही भाजपा भी देश की सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है. आज देश का किसान परेशान है. जब-जब बसपा की प्रदेश में सरकार बनी है. तब हमने किसानों का विशेष ध्यान रखा. उनकी फसलों का उचित दाम दिया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक