अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश में चाेरों के हौलसे बुलंद हैं। ताजा मामला बैतूल जिले से सामने आया है, जहां चोर ने मार्बल शोरूम पर धावा बोल दिया और 60 हजार रुपए चुरा ले गया। यह वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शाेरूम संचालक के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और उसकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, घटना बैतूज बाजार थाना क्षेत्र बड़ोरा की है। जहां बीती रात चोर ने मार्बल शोरूम की छत तोड़कर अंदर घुसा और गल्ले में रखे 60 हजार रुपए चुरा ले गया। जब सुबह शोरूम संचालक श्रवण चौधरी पहुंचा तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था और छत टूटी हुई थी। उसने गल्ला चेक किया तो पैसे भी गायब मिले। जिसके बाद उसने तुरंत वारदात की पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, जब सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो चोर वारदात को अंजाम देते हुए नजर आया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और फुटेज के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक