IPL में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इतिहास रच दिया.
इस मैच में SRH ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और शाहबाज अहमद की आतिशी पारी की मदद से 20 ओवर में सात विकेट खोकर 266 रन बनाए.
इसी के साथ SRH संयुक्त रूप से टी20 क्रिकेट के इतिहास में 3 बार 250 से अधिक का आंकड़ा पार करने वाली टीम बन गई है.
आइए जानते है उन 5 टीमों के बारे में जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार 250 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है.
5. रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु - 2 बार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल में दो बार 250 अधिक का स्कोर खड़ा किया है. आरसीबी का सबसे बड़ा टोटल 263/5 है, जो उसने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाया था.
4. यॉर्कशायर- 2 बार
इंग्लैंड में आयोजित होने वाली T-20 क्रिकेट की सबसे पुरानी लीग 'T-20 ब्लास्ट' की यॉर्कशायर क्रिकेट टीम दो बार 250 से ज्यादा का टोटल बना चुकी है.
यॉर्कशायर का सबसे बड़ा टोटल 260/4 है जो उसने नॉर्थलैंड्स के खिलाफ साल 2017 में बनाया था.
3. समरसेट- 2 बार
'T-20 ब्लास्ट' की समरसेट टीम भी टी20 फॉर्मेट में दो बार 250 या उससे अधिक का टोटल खड़ा करने में कामयाब रही है. समरसेट की टीम का टी20 में सबसे बड़ा स्कोर 265/5 है, जो उसने 2022 में डर्बीशायर के खिलाफ बनया था.
2. सनराइजर्स हैदराबाद - 3 बार
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टी20 फॉर्मेट में तीन बार 250 से अधिक का टोटल बनाया है और उसने इस कारनामे को आईपीएल के 17वें सीजन में अंजाम दिया है. IPL में सबसे बड़ा स्कोर (287/3) खड़ा करने का रिकॉर्ड भी हैदराबाद के नाम ही दर्ज है.
1. सरे- 3 बार
'T-20 ब्लास्ट' की सरे की टीम भी टी20 फॉर्मेट में तीन बार 250 या उससे अधिक का स्कोर खड़ा कर चुकी है. सरे की टीम का सबसे बड़ा टोटल 258/6 है, जो उसने 2023 में ससेक्स के विरुद्ध बनाया था.
IPL 2024: ‘छोटा मैक्सवेल’, 18 गेंद पर जड़े 65 रन, 7 छक्के ठोक रचा इतिहास