Rajasthan News: बानसूर. अभी तक आपने पुलिसकर्मियों का रूप अपराधियों पर सख्ती और कानून व्यवस्था को लेकर देखा होगा, लेकिन यहां बानसूर थाना पुलिसकर्मियों ने थाने के लांगरी (कुक) की बेटी की शादी में मायरा (भात) भरकर मानवता की मिसाल पेश की है. सामाजिक सरोकर के कार्य ने कस्बेवासियों का दिल जीत लिया.
थाना प्रभारी अरुण सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस थाने में पिछले 20 वर्षों से खाना बनाने वाले राजेंद्र सिंह की बेटी सपना का विवाह 19 अप्रेल को था. इस बीच यह जानकारी में आया कि राजेंद्र की पत्नी बबीना के कोई भाई नहीं है. ऐसे में पुलिस थाना स्टाफ ने राजेंद्र की बेटी की शादी मायरा भरने का निर्णय किया.
इसके लिए पुलिसकर्मियों ने राशि एकत्रित कर सोने-चांदी के आभूषण, कपड़े सहित अन्य सामान खरीदा और ग्राम पंचायत महनपुर के ढाबा वाली ढाणी पहुंचे. यहां भात के दिन 18 मई को राजेंद्र की पत्नी को चुनरी ओढ़ाई और मायरा में 1 लाख 51 हजार रुपए व आभूषण देकर भाई बनकर फर्ज निभाया. मायरा भरने गई पुलिस टीम का भी खूब आदर-सत्कार किया गया. राजेंद्र की बेटी का विवाह हरियाणा के महेंद्रगढ़ के पास एक ढाणी में हुआ है.
भावुक हो गईं मां-बेटी
थाना प्रभारी अरुण सिंह ने राजेंद्र की पत्नी को जब चुनरी ओढई तो वह अपने भाइयों को देखकर आंसू नहीं रोक पाई. वहीं, राजेंद्र की बेटी भी पुलिसकर्मियों को मामा पुकार कर फूट-फूट कर रोई. मायरे में बानसूर पुलिस थाने का पूरा स्टाफ सहित डीएसपी सत्य प्रकाश मीणा भी मौजूद थे. पुलिसकर्मियों के इस कार्य की क्षेत्रवासियों ने सराहना की है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 13 January Horoscope : इस राशि के जातक अपने स्वास्थ्य का रखें ध्यान, जानें आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन …
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 13 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 13 जनवरी महाकाल आरती: बाबा महाकाल का भांग चंदन और आभूषणों से दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- CG NEWS: पति की यातनाओं से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
- ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल