Crime News. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक डॉक्टर की शर्मनाक करतूत सामने आई है. एक महिला के सास-ससुर की तबीयत खराब चल रही थी. कस्बा में क्लीनिक चलाने वाले एक प्राइवेट डॉक्टर प्रतिदिन उनके घर पर इलाज करने आता था. बीते तीन दिन पूर्व वह इलाज करने घर पर आया था. इस दौरान महिला बाथरूम में नहा रही थी. डॉक्टर की नजर उस पर पड़ गई. उसने बाथरूम में नहाती हुई महिला का अश्लील वीडियो बना लिया. उसके बाद उसे ब्लैकमेल कर छेड़खानी करने लगा. पति के घर पहुंचने पर महिला ने पूरी बात बताई.

नवाबगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली अनुसूचित जाति की एक महिला ने नवाबगंज पुलिस को शिकायती पत्र देकर एक डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए है. शिकायती पत्र में कहा है कि उसके सास-ससुर के बीमार होने पर क्लीनिक संचालक दिलदार खान दवा देने के लिए घर पर आता था. इस दौरान वह घर पर उठता-बैठता था. उसने नहाते समय वीडियो बना लिया. वीडियो बना कर दिखाते हुए कहा कि मेरा कहना माना करो, वरना तुम्हारे वीडियो को वायरल कर दूंगा. क्लीनिक संचालक ने 18 अप्रैल के शाम पांच बजे मर्यादा की सारी हदें पार कर दी. घर में घुस कर महिला से अश्लील हरकतें करते हुए छेड़खानी करने लगा. जिससे महिला चिल्लाने लगी. उसके हल्ला मचाने पर आरोपी डॉक्टर भाग गया.

इसे भी पढ़ें – Oyo Hotel की आड़ चल रहा था Sex Racket, पकड़े गए 9 युवतियां और 14 युवक, Video Viral होने के बाद हुई कार्रवाई

महिला का पति घर पर आया तो उसने डॉक्टर की सारी करतूत बताया. कहा कि इससे पहले भी उसके साथ कई बार ऐसी हरकत कर चुका है. महिला का आरोप है कि वह संबंध बनाने के लिए धमकी दे रहा है. यदि तुमने ऐसा नहीं किया तो वीडियो वायरल करने के साथ पूरे परिवार को जान से मार देंगे. फिलहाल महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर ली है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक