IPL 2024, KKR vs RCB: आईपीएल-17 के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 1 राण से हरा दिया. कोलकाता के ईडन गार्डेंस मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 222 रन बनाए थे. जवाब में आरसीबी को अंतिम गेंद पर तीन रन बनाने थे, लेकिन टीम एक रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा.
बता दें कि आरसीबी विल जैक्स और रजत पाटीदार के बीच हुई शतकीय साझेदारी और करन शर्मा के अंतिम ओवर में किए गए बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद 20 ओवर में 221 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. आज के मैच में केकेआर की ओर से श्रेयस अय्यर ने सबसे अधिक 50 रन की पारी खेली. वहीं ओपनर फिल साल्ट ने 14 गेंद में 48 रन ठोके थे. रिंकू सिंह ने 16 गेंद में 24 रन का योगदान दिया. आंद्रे रसेल 20 गेंद में 27 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं रमनदीप ने 9 गेंद में नाबाद 24 रन बनाए. आरसीबी की ओर से गेंदबाजी में यश दयाल और कैमरन ग्रीन को 2-2 विकेट मिले. इसके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट झटके.
आरसीबी के लिए विल जैक्स 55 और रजत पाटीदार ने 52 रन बनाए. कर्ण शर्मा ने 7 गेंद पर 20 रन ठोक दिए. आरसीबी के लिए कैमरन ग्रीन और यश दयाल ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. वहीं कोलकाता के लिए आंद्रे रसल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, उनके अलावा सुनील नरेन ने 2, हर्षित राणा ने 2, मिशेल स्टार्क और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 ने विकेट लिए.
RCB की लगातार छठी हर
गौरतलब है कि बेंगलुरु की सीजन में यह लगातार छठी हार थी. बेंगलुरु ने मौजूदा सीजन में अब तक 8 मैच खेले है जिसमे उसे सिर्फ 1 मैच में जाट नसीब हुई है. बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल पर 7 हार के बाद 2 पॉइंट के साथ सबसे निचले स्थान पर है. अब अगर उसे प्ले ऑफ की रेस में बने रहना है तो आने वाले सभी मैच जितने होंगे. आरसीबी का अगला मैच 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा. यह मैच हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक