रेणु अग्रवाल, धार। धार के भोजशाला (Bhojshala) में चल रहे एएसआई के सर्वे का आज 32वां दिन है। सोमवार सुबह ASI की टीम मजदूरों के साथ सर्वे के लिए भोजशाला पहुंची। कल ASI के 3 नए अधिकारी इंस्ट्रूमेंट के साथ जुड़े थे। वहीं आज एक नया अधिकारी जुड़ा है। कल दरगाह परिसर भोजशाला परिसर में लगे शिलालेख और यंत्रों को पॉइंट आउट किए गए थे। उनकी कार्बन डेटिंग का दावा किया गया था।

हिंदू संगठन के गोपाल शर्मा ने बताया कि अधिकारी आज भी कार्बन डेटिंग करेंगे। लगातार 2 से 3 दिनों में अधिकारियों की संख्या और मजदूरों की संख्या बढ़ी है। कार्य में तेजी आई है क्योंकि 29 अप्रैल को आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारियों को हाई कोर्ट में टाइटल को लेकर रिपोर्ट करना है।

Dhar Bhojshala Survey: सर्वे की टीम ने शिलालेख व यंत्रों को पॉइंट आउट किए, ASI के 3 नए अधिकारी आज नए इंस्ट्रूमेंट के साथ जुड़े

हालांकि दोनों ही पक्ष दावा कर रहे हैं कि अभी काम बहुत कम हुआ है। परिसर बड़ा है इसलिए सर्वे की अवधि भी बढ़ेगी। हाईकोर्ट में ASI के अधिकारी सर्वे की टाइम लिमिट बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन दे सकते हैं। कल भोजशाला के अंदर बाहर सर्वे का कार्य जारी रहा। वहीं शिलालेखों पर लिखी लिपियां को प्वाइंट आउट किया गया है।

राजधानी में रफ्तार का कहर: डंपर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर, ड्राइवर फरार

नई टीम के द्वारा और भोजशाला परिसर में दरगाह परिसर में लगे शिलालेखों को देखा गया है, कार्बन डेटिंग की जा रही है और सर्वे का कार्य लगातार जारी है। पीछे की ओर उत्तर में एक नया सर्किल बनाया गया है, जिसमें डीगिंग की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H