शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं के दलबदल का दौर जारी है. इसी बीच एक और कांग्रेस विधायक के पार्टी छोड़कर बीजेपी में जाने की खबर थी, लेकिन अब पार्टी ने नाराज कांग्रेस MLA रामनिवास रावत को मना लिया है. रामनिवास रावत से दिल्ली आलाकमान ने फोन पर बातचीत की और उनकी नाराजगी दूर की गई.

दरअसल, कांग्रेस के 6 बार के वरिष्ठ विधायक रामनिवास रावत मुरैना लोकसभा सीट को लेकर नाराज थे. जिसके बाद चर्चा थी कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं. रामनिवास श्योपुर के विजयपुर से विधायक हैं. हालांकि समय रहते आलाकमान ने डैमेज कंट्रोल कर लिया है. नाराज विधायक से फोन पर बातचीत कर उनकी नाराजगी दूर की गई.

BJP का धुआंधार प्रचार जारी: कल CM मोहन, VD शर्मा, शिवराज समेत ये दिग्गज भरेंगे हुंकार, यहां देखें पूरा शेड्यूल

इधर, पार्टी छोड़ने की अटकलों के बीच रामनिवास रावत दिग्विजय सिंह का प्रचार करने पहुंचे. वे राजगढ़ में दिग्विजय सिंह के चुनाव प्रचार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किए. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रामनिवास रावत ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा के मुकाबले सीधे हैं.

Dhar Bhojshala ASI Survey: भोजशाला में सर्वे का 32वां दिन, गर्भगृह की दीवारों और दरगाह के शिलालेखों की कार्बन डेटिंग शुरू

कांग्रेस के टिकट वितरण से थे नाराज

रामनिवास रावत मुरैना में कांग्रेस की टिकट वितरण को लेकर भी नाराज थे. बताया जा रहा था कि उनको पार्टी के वरिष्ठ नेता मनाने में जुटे हुए थे. रावत ने भी मुरैना लोकसभा सीट से 2019 में चुनाव लड़ चुके हैं. वह नरेंद्र सिंह तोमर से 1 लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव हार गए थे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H