जालंधर. कमिश्नरेट पुलिस के सीआईए स्टाफ ने कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया गैंग के 3 गुर्गों को गिरफ्तार कर जालंधर में बड़ी गैंगवार पर लगाम लगाई है. गिरफ्तार 3 गुर्गों में से 2 अमृतसर में राजदीप हत्याकांड में पुलिस को वंचित थे. इनके कब्जे से 3 अवैध पिस्तौल तथा 6 कारतूस बरामद किए गए हैं.

पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि सीआईए स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार टीम के साथ अर्बन एस्टेट फेज-1 में मौजूद थे. तो गप्त सुचना मिली
कि कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के 3 गुर्गे किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना के आधार पर इंस्पैक्टर सुरिंदर कुमार ने एसीपी डिटेक्टिव परमजीत सिंह से जानकारी सांझा की और पुलिस कमिश्नर के ध्यान में पूरा मामला लाया गया.

पुलिस कमिश्नर के आदेश पर टीम ने ललित उर्फ लकी को एक देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने ललित के मामला दर्ज कर पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि वह जग्गू भगवानपुरिया के लिए काम करता है और उसके 2 साथी निखिल उर्फ भोलू और परसदीप के साथ मिलकर 14 मार्च 2024 को अमृतसर में थाना गेट हकीमां के बाहर राजदीप सेठी उर्फ वेणु का कत्ल किया था. उसने यह भी बताया कि इस हत्याकांड में अमृतसर पुलिस ने साहिल प्रीत सिंह उर्फ सोही, अभी गिल तथा संजू रंधावा को गिरफ्तार कर लिया है. मगर निखिल उर्फ भोल तथा परसदीप सिंह फरार चल रहे थे.

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर निखिल और परसदीप को मध्य प्रदेश के मुरैना से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 अवैध हथियार तथा कारतूस बरामद किए गए. आरोपी ने यह भी कबूला कि निखिल और परसदीप जग्गू भगवानपुरिया के इशारे पर फोन पर फिरौती मांगने और हत्या की वारदातों को अंजाम देते थे. पूछताछ में खुलासा हुआ कि ललित उर्फ लक्की गैंग के लिए रेकी का काम करता था. यह भी बताया जा रहा है कि यह तीनों गैंगस्टर जालंधर में विरोधी गैंग के 3 गुर्गों की हत्या करने वाले थे. हालांकि पुलिस ने अभी यह खुलासा नहीं किया है. वहीं, पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि अभी तक की जांच में यह बात सामने आई है कि उक्त गैंग के गुर्गों ने विरोधी गैंग के 3 लोगों की हत्या की वारदात को अंजाम देना था.