राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। जब तक आखरी वोट नहीं डले, तब तक शांति से नहीं बैठेंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यह बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एमपी में क्लीन स्वीप करेंगे पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं के लिए जिस उमंग और उत्साह के साथ जनता का प्रतिसाद मिल रहा है, इस उमंग उत्साह को बनाए रखिए। अब दूसरे चरण चुनाव के नजदीक हम पहुंच रहे हैं।
उत्साह और उमंग का दौर
सीएम मोहन ने कहा कि इसी में तीसरे और चौथे चरण के नामांकन का आखिरी दौर चल रहा है। आज मालवा की तरफ बढ़ रहा हूं। खासकर के शाजापुर और उज्जैन में बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन फार्म दाखिल करवा कर शाम तक वापस लौटूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो वर्तमान का समय चल रहा है वो उत्साह और उमंग बढ़ाने वाला है। हमने संकल्प लिया कि सभी 29 सीटे जीतेंगे।
छिंदवाड़ा भी हम जीत चुके, केवल रिजल्ट बाकी- CM मोहन
उन्होंने कहा कि मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि छिंदवाड़ा भी हम जीत चुके हैं, केवल रिजल्ट आना बाकी है। कार्यकर्ताओं ने मेहनत की और जनता ने भरोसा जताया है। हम अपने पूरे प्रदेश को एक तरह से क्लीन स्वीप की तरफ ले जा रहे हैं।
बीजेपी ने बदली रणनीति
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान प्रतिशत घटने के बाद बीजेपी ने एक्शन प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत हर कार्यकर्ता को अपने क्षेत्र के मतदाताओं को कॉल करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यकर्ताओं को कॉल करने वाले मतदाताओं की सूची भी पार्टी को सौंपना होगी। बीजेपी ने अब बची 23 सीट पर बंपर मतदान कराने की योजना तैयार की है।
तैयार किया ये एक्शन प्लान
सूत्रों की मानें तो पार्टी ने अधिक मतदान के लिए हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी तय कर दी है। इस नई रणनीति के तहत मतदान वाले दिन हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी रहेगी कि वो अपने क्षेत्र के मतदाताओं को कॉल करे। कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी पन्ना समिति स्तर पर तय की गई है। पार्टी के इसके लिए सभी जिला पदाधिकारियों के साथ सभी जनप्रतिनिधि, विधायक, मंत्रियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
मंत्री विधायकों को दिए ये निर्देश
विधायक और विधानसभा का चुनाव लड़े नेताओं से कहा गया है कि विधानसभा चुनाव में उनको जितने वोट मिले हैं उससे 10 प्रतिशत अधिक वोट पार्टी के पक्ष में करना है। चुनाव प्रभारियों के साथ मंत्रियों की जिम्मेदारी होगी कि दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाए। ये दिशा-निर्देश जारी होने के बाद पहली प्रैक्टिस 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद सीट पर होने जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक