16 साल CM रहने के बावजूद एक कार भी नहीं, जानिए मामा शिवराज की कुल संपत्ति
लोकसभा के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है. अब 26 अप्रैल को मध्य प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण की वोटिंग होगी.
एमपी के पूर्व सीएम व मामा के नाम से फेमस शिवराज सिंह चौहान भी इस बार मैदान में हैं. बीजेपी ने उन्हें विदिशा से टिकट दिया है.
शिवराज सिंह चौहान की संपत्ति में पांच महीने के अंदर 21 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है. विधानसभा चुनाव 2023 में उनकी कुल संपत्ति 3 करोड़ 21 लाख थी.
वहीं, शुक्रवार को लोकसभा के लिए दाखिल किए गए नामांकन में 3 करोड़ 42 लाख की संपत्ति बताई गई है.
शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि उनके पास 1,24,85,475 रुपये की चल और 2,17,60,000 रुपये की अचल संपत्ति है. उनके पास एक लाइसेंसी रिवॉल्वर है.
गौर करने वाली बात यह है कि साढ़े 16 साल तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहने के बावजूद शिवराज सिंह के पास खुद की कार नहीं है.
जानकारी के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह की संपत्ति में भी 5 महीनों में 15 लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई है.
Learn more