चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में ठगी और धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला इंदौर शहर से सामने आया है, जहां टूर एंड ट्रेवल्स संचालक ने 165 लोगों से दुबई ट्रिप के नाम पर 62 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है।
इस मामले में एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने बताया कि अन्नपूर्णा थाने में जनवरी 2024 में 165 लोगों के साथ 62 लाख रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की गई थी। इस मामले में अमृत टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक महेंद्र सिंह के खिलाफ शिकायत की गई थी। शिकायत में बताया गया था कि दुबई ट्रिप के नाम पर 165 लोगों से पैसे लिए गए थे। टूर एंड ट्रेवल्स संचालक होटल और आने-जाने के लिए फ्लाइट टिकट भी बुक की थी। इसके बाद वह पैसे लेकर भाग गया था। इस मामले में आरोपी को विजयनगर क्षेत्र के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है उससे पूछताछ की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक