परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश में जहां लोकसभा चुनाव में दिग्गजों ने अपनी ताकत झोंक दी है। वहीं उनके परिवार के लोग भी अपनों के समर्थन में प्रचार-प्रसार करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। प्रदेश में सियासी दलों का फोकस आदिवासियों पर है। आदिवासी वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के जतन किए जा रहे हैं। यही वजह है कि महाराज को जिताने के लिए ग्वालियर का राजमहल छोड़कर महारानी और युवराज आदिवासियों के घर पहुंचकर कहीं रोटियां बना रहे हैं तो कहीं जमीन पर बैठकर भोजन कर रहे हैं। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय चौहान ने अब निशाना साधा है।
सिंधिया के बेटे भूले संस्कार
सिंधिया के बेटे और युवराज का आदिवासी के घर खाना खाते वीडियो सामने आया है जिसके बाद कहा जा रहा है कि वे अपने संस्कार भूल गए हैं। वीडियो में देखा जा रहा है कि महाआर्यमन जूता पहनकर चूल्हे के पास बैठकर खाना खा रहे हैं। जिस पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय चौहान ने तंज कसा है।
महारानी ने खोली उज्ज्वला योजना की पोल
महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह एक ग्रामीण के घर महिलाओं के साथ चूल्हे में रोटी बना रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय चौहान ने चुटकी लेते हुए कहा कि महारानी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की पोल खोल दी। अगर उज्ज्वला योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है तो चूल्हे में क्यों रोटी बनाई जा रही है।
दरअसल गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी जीत के लिए इस बार चुनाव प्रचार में कोई कसर नही छोड़ना चाहते हैं। उनके इस प्रयास में उनकी पत्नी महारानी प्रियदर्शनी सिंधिया और उनके पुत्र युवराज महार्यमन सिंधिया भी क्षेत्र में चुनाव प्रचार में पूरी शिद्दत से जुटे हुए हैं। प्रियदर्शनी राजे सिंधिया क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं में अपनी पकड़ को मजबूत करने हर रोज महिलाओं के बीच जाकर और उनके बीच रहकर पति के लिए वोट मांग रही है। वह कभी महिलाओं के साथ चाट-पकौड़ी खाती दिख रही हैं तो कभी साड़ी की दुकान में खरीदारी करती नजर आती हैं।
बीते रोज भी पिछोर के ग्रामीण इलाके में प्रियदर्शनी राजे सिंधिया एक ग्रामीण के घर में चूल्हे पर रोटी बनाती नजर आईं। वहीं दूसरी ओर पुत्र आर्यमन सिंधिया भी शहर के बाजारों की गलियों में कभी लस्सी पीते दिखे तो कभी जिम में एक्सरसाइज करते हुए युवाओं के बीच पिता के लिए वोट मांगते नजर आए। कल रविवार को महाआर्यमन भी ग्रामीण क्षेत्र में एक आदिवासी परिवार के घर चूल्हे के पास बैठकर रोटी खाते हुए दिखे थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक