कल पड़ने वाले फुल मून यानी चैत्र पूर्णिमा को पिंक मून होगा. पूर्णिमा में दिखने वाला फुल मून पूरी तरह पिंक नहीं दिखेगा बल्कि यह आम चांद की तरह ही सिल्वर और गोल्डन रंग का नजर आएगा.
चांद जब धरती के करीब हो और उस समय पूर्णिमा तिथि हो तो पिंक फुल मून होता है. जो आकाश में कल दिखाई देगी.
Pink Moon को पिया भूस के नाम से भी जाना जाता है. वहीं ज्योतिष के अनुसार चैत्र पूर्णिमा को बेची पूनम भी कहते हैं.
चैत्र पूर्णिमा के साथ कल हनुमान जयंती भी है. शास्त्रों में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व होता है. क्योंकि इस दिन चंद्रमा का प्रभाव पृथ्वी पर अधिक रहता है.
इस साल चैत्र पूर्णिमा पर Pink Moon दिखाई देगा. यह एक astronomical phenomenon है, जब चंद्रमा पृथ्वी के करीब आ जाता है. जिसके चलते चंद्रमा का आकार बड़ा और चमकीला नजर आता है.
पंचांग के अनुसार 23 अप्रैल की रात आकाश में पिंक मून का नजारा दिखाई देगा. पिंक मून की शुरुआत 23 अप्रैल सुबह 3 बजकर 24 मिनट पर होगी और अगले दिन 24 अप्रैल, बुधवार को 5 बजकर 18 मिनट तक चलेगा.