हेमंत शर्मा, इंदौर। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अंग्रेजी पर कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए उन्हें अंग्रेजी क्लास ज्वाइन करने की नसीहत दी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राकेश सिंह यादव ने मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि कैलाश विजयवर्गीय को किसी टीचर से संपर्क कर कर कॉर्पोरेट इंग्लिश बोलना सीखना चाहिए। वे जिस इंग्लिश का इस्तेमाल कर रहे हैं वह प्राइमरी में बोला जाता है। इसके साथ ही कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गी को अंग्रेजी क्लास ज्वाइन करने की नसीहत दी है।
दरअसल कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद उनका मध्य प्रदेश दौरा रद्द हो गया। वहीं आज मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी बताया कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। लेकिन इस दौरान उन्होंने इस सवाल का कुछ अलग अंदाज में जवाब दिया था जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया। मंत्री ने अंग्रेजी में कहा था, आई एम नॉट वेल पर आई एम गोइंग टू धार।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने धार दौरे पर जाने से पहले मीडिया से चर्चा की जहां राहुल गांधी की तबीयत खराब होने को लेकर सवाल पूछा गया। इस दौरान उन्होंने खुद की तुलना राहुल गांधी की तबीयत से करते हुए कहा कि जनता के रिस्पांस पर डिपेंड करता है। जनता रिस्पॉन्स नहीं करती है तो तबीयत खराब हो जाता है। जनता रिस्पॉन्स करती है तो व्यक्ति बुखार में भी उठकर चला जाता है। मेरी आवाज से लग रहा होगा आई एम नॉट वेल पर आई एम गोइंग टू धार (मैं भी ठीक नहीं हूं लेकिन मैं धार जा रहा हूं) यह बोलकर कैलाश विजयवर्गीय धार के लिए रवाना हो गए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक