गर्मियों में सुपरफूड कहे जाने वाले सत्तू का सेवन अलग-अलग तरीकों से किया जाता है. कोई इसे ठंडा-ठंडा शरबत बनाकर पीता है तो कोई शक्कर डालकर. सत्तू गर्मियों में शरीर को ठंडक देने के साथ-साथ डाइजेशन को भी सही रखने का काम करता है. गर्मियों में इंस्टेंट एनर्जी पाने के लिए लोग सत्तू का सेवन करते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं, सत्तू का सेवन करने से आपको वजन घटाने के अलावा ऐसे कई फायदे होते हैं. आइए जानते हैं क्या हैं वो फायदे.
वेट लॉस करे
फाइबर से भरपूर सत्तू का सेवन करने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है और भूख नहीं लगती है. जिसकी वजह से आप ओवरईटिंग नहीं करते हैं और वेट लॉस करने में भी मदद मिलती है. ऐसे में यदि आप वेट लॉस डाइट फ़ॉलो कर रहे हैं तो सत्तू एक सेफ और हेल्दी ऑप्शन हो सकता है. Read More – Navjot Singh Sidhu ने सोशल मीडिया में शेयर किया पोस्ट, कैंसर से जूझ रही पत्नी की सेहत को लेकर दी जानकारी …
डायबिटीज करे कंट्रोल
सत्तू का सेवन डायबिटीज के मरीज़ों के लिए भी एक अच्छा उपाय है. सुबह से लेकर दोपहर तक आप किसी भी समय इसका सेवन कर सकते हैं. डायबिटीज के मरीज़ों को शक्कर का प्रयोग न करते हुए इसे नमक और पानी डालकर शरबत के रूप में इसका सेवन करना चाहिए. आप इसमें हरा धनिया और हरी मिर्च भी डाल सकते हैं.
बुखार करे दूर
सत्तू इंस्टेंट एनर्जी देने का काम करता है. ये पित्तनाशक है और गर्मियों में भूख प्यास ही नहीं बल्कि बुखार में भी फायदा पहुंचता है. खास बात यह है कि इसमें किसी भी प्रकार का ऑयल नहीं होता है तो इससे स्किन को भी नुकसान नहीं पहुंचता है. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …
कब्ज से छुटकारा
सत्तू का सेवन करने से कब्ज से छुटकारा मिल सकता है. सत्तू में पोटेशियम, मैग्नीशियम और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है, जो डाइजेशन इंप्रूव करता है. इसके साथ ही गैस एसिडिटी की तकलीफ में इसका सेवन करने से पेट को कई प्रकार की समस्या से मुक्ति मिलती है.
पाचन से जुड़ी समस्याएं दूर
गर्मियों में चने का सत्तू बहुत लाभकारी होता है. यह शरीर को हाइड्रेट रखता है और पेट को ठंडक पहुंचाता है. जिसका सेवन करने से आपको पाचन से जुड़ी समस्याएं नहीं होती हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक