कौन है छोटा राजन, जानिए कैसे हुई दाऊद इब्राहिम से दोस्ती...

छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र सदाशिव निखलजे है. उसे प्यार से 'नाना' या 'सेठ' कहकर भी बुलाते हैं.

उसका जन्म 1960 में मुंबई के चेम्बूर की तिलक नगर बस्ती में हुआ था.

महज 10 साल की उम्र में उसने फिल्म टिकट ब्लैक करना शुरू कर दिया.

इसी बीच वह राजन नायर गैंग में शामिल हो गया. जुर्म की दुनिया में नायर को 'बड़ा राजन' के नाम से जाना जाता था.

यह नायर का दाहिना था, इसलिए लोग इसे 'छोटा राजन' कहने लगे.

बड़ा राजन की मौत से बाद छोटा राजन ने पूरे गैंग की कमान संभाल ली.

इसी दौरान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से इसका संबंध बन गया.

दोनों एक साथ मिलकर मुंबई में वसूली, हत्या, तस्करी और फिल्म फाइनेंस का काम करने लगे.

1988 में वह दुबई चला गया. इसके बाद दाऊद और राजन मिलकर भारत ही नहीं पूरी दुनिया में गैर-कानूनी काम करने लगे.

क्या जिंदा है! दाऊद इब्राहिम का कट्टर दुश्मन डॉन छोटा राजन? जानिये पूरा सच