जशपुर। जिले में किशोरी की हुई खौफनाक हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. एक माह पूर्व नाबालिग की बाड़ी में सड़ी गली लाश मिली थी. नाबालिग की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके प्रेमी ने की थी. मामले में खुलासा हुआ है कि किशोरी के गर्भवती होने के बाद प्रेमी ने जबरन गर्भपात कराया था और शादी का दबाव बनाने पर नाराज होकर नाबालिग की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह पूरा मामला कोतबा चौकी का है.
गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद बाड़ी में मिली नाबालिग की लाश
कोतबा क्षेत्र के निवासी मृतिका के पिता ने बीते महीने 27 मार्च को चैकी में सूचना दी कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी 20 मार्च को अपने घर से गायब हो गई थी. जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी. इस दौरान नाबालिग का शव घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल के किनारे स्थित बाड़ी में मिला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मर्ग जांच कार्रवाई के उपरांत शव का पोस्टमार्टम कराया. साथ ही अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी.
आरोपी ने मिलने बुलाकर की प्रेमिका की हत्या
मामले में जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने हर पहलुओं की बारीकी से जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में निर्देश दिये. जिसपर पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ कर और सायबर सेल से प्राप्त डाटा के विश्लेषण कर संदेही अभियुक्त दीपक गुप्ता की पतासाजी कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया. पूछताछ में पता चला की 20 मार्च को दीपक गुप्ता मृतिका से उसके घर से कुछ दूर एक बाड़ी में मिला. पूर्व में अभियुक्त द्वारा दुष्कर्म करने से वह गर्भवती हो गई थी. दीपक के कहने पर वह देशी जड़ी-बूटी खाकर अपना गर्भ को खराब कर दी. इसके बाद मृतिका अपने प्रेमी से शादी करने का दबाव बनाने लगी, इस बात को लेकर दोनों के बिच विवाद बढ़ने लगा. फिर एक दिन आरोपी ने मृतिका को मिलने के लिए बाड़ी ने बुलाया इसी बात को लेकर फिर उन लोगों के बीच विवाद होने लगा, जिसके बाद दीपक ने पहले तो उसे एक तमाचा मारा, जिससे मृतिका जमीन पर गिर गई. उसके बाद आरोपी अपने गमछे से उसका नाक, मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी दीपक गुप्ता डरकर वहां से भाग गया. इस मामले में पुलिस ने हत्या के साथ धारा 376(2) और 6 पाॅक्सो सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी दीपक गुप्ता गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक