आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) जिंदगी के अलग-अलग पहलुओं का हिस्सा बन रहा है और सोशल मीडिया पर भी ढेरों AI इनफ्लुएंसर्स लाखों यूजर्स का दिल जीत रही हैं.

फैशन इंडस्ट्री में AI मॉडल्स का जलवा देखने को मिल रहा है और अब सबसे खूबसूरत AI इनफ्लुएंसर की तलाश शुरू हो गई है. मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स की तरह दुनिया में पहली बार Miss AI कॉम्पिटीशन होने जा रहा है.

इस कंपटीशन का आयोजन World AI Creator Awards (WAIC) ने किया है. वेबसाइट लिस्टिंग के मुताबिक, इस कंपटीशन में 20 हजार डॉलर (लगभग 16.7 लाख रुपये) का इनाम दिया जाएगा. इस कंपटीशन के लिए एंट्री 14 अप्रैल को शुरू हुई थी. कोई भी क्रिएटर जो एक AI मॉडल को हैंडल करता हो, इस कंपटीशन के लिए रजिस्टर कर सकता है. इसके लिए कुछ शर्तें भी हैं.

इस आधार ओर चुने जाएंगे विनर

बता दें कि इस प्रतियोगिता में फैनव्यू भी शामिल होगा. ये एक मेम्बरशिप बेस्ड प्लेटफॉर्म है जो वर्ल्ड एआई क्रिएटर अवार्ड्स (WAICA) के भागीदार के रूप में वर्चुअल मॉडल होस्ट करता है. जिस तरह मिड वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स में मॉडलों को मापने के लिए कई मानदंड हैं, उसी तरह एआई मॉडल को भी उसके तकनीकी कौशल, सोशल मीडिया फॉलोइंग और ऑनलाइन कमांड के आधार पर विजेताओं के रूप में चुना जाएगा.

इस दिन आएगा रिजल्ट


जानकारी के अनुसार चार जजों का पैनल कॉम्पटिशन को जज करेगा और जज की पैनल में दो उनमें से दो खुद एआई होंगे. इनमें 30 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स वाली ऐताना लोपेज और 28.1 लाख इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाली एमिली पेलेग्रिनी डिजिटल अवतार का नाम शामिल है. इसके साथ ही पैनल में एंड्रयू बलोच और सैली-एन फॉसेट भी पैनल में बैठेंगे. रिपोर्ट के अनुसार इवेंट इस महीने के अंत में आयोजित किया जा सकता है. वहीं, विजेताओं की घोषणा 10 मई को की जाएगी.