मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। Hanuman Jayanti हनुमान मंदिर और राम मंदिरों में सुबह से भक्तों की भीड़ लगी हुई है। मंदिर में जय श्री राम और हनुमान लला की गूंज है। देर रात से मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ हो रहा है। हनुमान जी के जन्म पर मंदिरों में भव्य सजावट की गई है। अंजनी पुत्र हनुमान श्री राम के सबसे बड़े भक्त हैं।
भोपाल की सड़कें आज हनुमान मय होगी। जय मां भवानी हिंदू संगठन शोभायात्रा निकालेगा। अयोध्या में विराजे रामलला की 8 फीट की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस बार शोभायात्रा में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है। एहतियात के तौर पर शहर में पुलिस बल तैनात रहेगा। सुबह से ही कई जगह में धर्म अनुष्ठान शुरू हो गए है। राजधानी समेत पूरे प्रदेश में हनुमान जयंती धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। कई जगह भंडारे होंगे,150 स्थानों पर अखण्ड रामायण, सुंदरकांड पाठ आयोजन होगा।
23 अप्रैल महाकाल आरती: बाबा महाकाल का हनुमान जी स्वरूप में श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
आज आएगा 5वीं-8वीं का रिजल्ट
मध्य प्रदेश में आज कक्षा 5वीं-8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा का परिणाम जारी होगा। सुबह 11.30 बजे राज्य शिक्षा केंद्र सभागार से रिजल्ट जारी किए जाएंगे। 12 लाख से अधिक बच्चों ने पांचवीं और 11 लाख से अधिक बच्चों ने आठवीं की परीक्षा दी थी। दोनों परीक्षाओं में करीब 24 लाख बच्चे शामिल हुए हैं।
जेपी नड्डा का एमपी दौरा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे। दूसरे चरण के मतदान से पहले चुनावी हुंकार भरेंगे। जेपी नड्डा रीवा और सतना में जनसभा को संबोधित करेंगे। टीकमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील करेंगे। वहीं कटनी में मेगा रोड शो होगा।
CM मोहन के आज के कार्यक्रम
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का तूफानी दौरा जारी है। इसी कड़ी में सीएम आज रायसेन, नरसिंहपुर, रीवा और सतना जाएंगे। वे सुबह 10 बजे रायसेन के छींदधाम पहुंचकर दर्शन करने के बाद स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 11.05 बजे नरसिंहपुर जिले में स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ दोपहर 1.30 बजे रीवा के एस.ए.एफ और दोपहर 3 बजे सतना के सी.एम.ए ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस नेताओं का दौरा
कांग्रेस के दिग्गज आज फिर चुनावी दौरे पर रहेंगे। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा एक साथ सभाएं और चुनावी प्रचार करेंगे। कांग्रेस नेता रायसेन और नरसिंहपुर में चुनावी हुंकार भरेंगे। दोपहर 3.30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर शाम 4 बजे रायसेन जिले के उदयपुरा पहुंचेंगे।
पीसीसी चीफ पहुंचे नर्मदापुरम: आमसभा को किया संबोधित, बीजेपी पर लगाए तीखे आरोप
उदयपुरा में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 5.30 बजे उदयपुरा से प्रस्थान कर शाम 6.30 बजे नरसिंहपुर के गाडरवारा पहुंचेंगे। जहां कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा के पक्ष में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद 8 बजे गाडरवारा से रवाना होकर रात्रि 11 बजे भोपाल पहुंचेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक