Delhi News: नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव का पहला चरण हो चुका है, दूसरा चरण करीब है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि देश की राजधानी दिल्ली में आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक करीब 236 करोड़ रुपए के ड्रग्स, कैश और शराब समेत सोना-चांदी जब्त किए है. चुनाव आयोग के मुताबिक 13 अप्रैल तक करीब 236 करोड़ रुपये कीमत के ये आइटम्स जब्त किए हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान जितनी राशि की शराब, ड्रग्स और कीमती सामान जब्त किए गए थे, वह इस बार से 54 प्रतिशत अधिक है.
दिल्ली निर्वाचन आयोग ने चुनाव आयोग को जो रिपोर्ट दी है, उसके अनुसार 13 अप्रैल तक नई दिल्ली में 11.28 करोड़ शराब को रुपये कैश जब्त किया एक जगह एकत्रित कर नष्ट किया जाता है गया है. अभी तक 67046 लीटर शराब जब्त की जा चुकी है. शराब की कीमत करीब 1.42 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस, नारकोटिक्स ब्यूरो, भारतीय तट रक्षक बल और डीआरआई ने मिलकर अबतक 190 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है.
गोल्ड, सिल्वर और अन्य कीमती धातुएं जब्त करने के मामले में एक महीने में ही पिछले चुनाव का रिकॉर्ड टूट गया है. 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान जितने दिन तक आचार संहिता दिल्ली में लागू रही, उस दौरान 12.84 करोड़ रुपये की गोल्ड, सिल्वर समेत अन्य कीमती धातुएं जब्त की गई थीं. लेकिन, इस बार महज एक महीने में ही 32.23 करोड़ रुपये कीमत का गोल्ड, सिल्वर जब्त किया जा चुका है.