रायपुर- चुनावी प्रचार अभियान के तहत छत्तीसगढ़ आए केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. रामकृपाल यादव ने पूछा कि ये राहुल गांधी कौन हैं? राहुल गांधी क्या हैं? जिस गांधी परिवार ने देश में 50 सालों तक राज किया, आज वह घड़ियाली आंसू बहा रहा है. देश की समस्याओं को खत्म करने का उन्हें जो मौका मिला था. तब गांधी परिवार के लोग कहां चले गए थे. यादव ने कहा कि हम गरीबी हटाओ का नारा देने वाले लोग नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब का बेटा है, जिसकी मां जूठा साफ करती थी, जिसके पिता चाय की दुकान चलाते थे, लेकिन राहुल गांधी सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. वह गरीबी नहीं जानते.
रामकृपाल यादव ने कहा कि मोदी देश के करोड़ो लोगों के लिए जी रहे हैं. लेकिन गांधी परिवार सिर्फ अपने परिवार के लिए जीता रहा है. सारे लोग स्वार्थी रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत छत्तीसगढ़ में क्या है. यहां उनका नेता कौन हैं. हम डाॅ.रमन सिंह के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस का नेतृत्वकर्ता कौन है. कांग्रेस टिकट बंटवारे में उलझी रही है. इसके प्रदेश अध्यक्ष सीडी लेकर घूम रहे हैं. झूठा सीडी बनाकर लोगों को बदनाम कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर भरोसा कौन करेगा. जनता इन्हें अपने पास भटकने भी नहीं देगी. रामकृपाल यादव ने कहा कि गरीबी हटाओ के नाम पर कांग्रेस ने सिर्फ सत्ता भोगा है. देश की जनता की कमाई लूटी है. इन पर कोई भरोसा नहीं करेगा. चाहे वह कितना भी नाटक कर लें.
राहुल कंफ्यूज गांधी हैं- रामकृपाल
पिछले दिनों पनामा पेपर लीक मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बेटे का नाम लेने वाले राहुल गांधी के बयान पर रामकृपाल यादव ने चुटकी ली. राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि मैं नाम को लेकर थोड़ा कंफ्यूज हो गया था. यादव ने कहा कि राहुल कंफ्यूज गांधी हैं. जो खुद कंफ्यूज हो, उस पर भला देश की जनता कैसे भरोसा करेगी. ऐसा कंफ्यूज आदमी देश का नेतृत्व नहीं कर सकता. रामकृपाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर जगह देश की प्रतिष्ठा बढ़ाने का काम किया है. कोई भेदभाव नहीं किया. आवास दिया, तो सबके लिए दिया. सड़क बनाई तो सबके लिए बनाई. शिक्षा,स्वास्थ्य, बिजली की योजनाएं शुरू की, तो सबके लिए की. बीजेपी ने कभी ये नहीं कहा कि यदि कोई आदमी हमें वोट नहीं देगा, तो हम उसके लिए कुछ नहीं करेंगे.
नक्सलवाद के लिए कांग्रेस को बताया कसूरवार
केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि नक्सलवाद राष्ट्र की समस्या है. यह समस्या अकेले छत्तीसगढ़ की नहीं है. बहुत सारे देशों के बहुत सारे भाग में नक्सली समस्या है. देश की आजादी के बाद देश की जनता ने जिन लोगों के हाथों विश्वास सौंपा था कि हमारा विकास होगा, बेरोजगारी दूर होगी. कहीं न कहीं ऐसे इलाके विकास से वंचित रहे, जिसकी वजह से नक्सलवाद पनपा. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी सरकार उन क्षेत्रों में विकास कर लोगों का भरोसा जीतने का काम कर रही है. नक्सलवाद को हमने काफी हद तक निराकृत किए हैं. हमने नक्सलवाद पर काबू पाया है. छत्तीसगढ़ के लोग सीधे साधे हैं. जल्द ही दिग्भ्रमित हो जाते हैं. भोले भाले हैं. हम नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष पैकेज दे रहे हैं. ताकी समस्या का निदान हो सके. रामकृपाल यादव ने कहा कि इस चुनाव में नक्सल प्रभावित इलाकों में हमे मतदाताओं का सपोर्ट मिलेगा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. मै नक्सलियों से अपील करता हूं कि मुख्यधारा से जुड़े.
छत्तीसगढ़ के विकास से कांग्रेस ने मुंह मोड़ने का काम किया- रामकृपाल यादव
रामकृपाल यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ का जब गठन हुआ तब कांग्रेस की सरकार बनी थी. उससे पहले भी लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रही थी. राज्य की जनता अपने आप को पीछे खड़ा पाती थी. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की उपेक्षा करने का काम किया था. जन समस्याओं से मुंह मोड़ने का काम किया था. इन्हीं वजहों से यह राज्य परेशानियों से गुजर रहा था. आदिवासियों और गरीबों का तमाम इलाका विकास से दूर रहा. आज जो नक्सलवाद से ग्रसित इलाके हैं, इसकी वजह भी तात्कालीन सरकार है. सरकार की उदासीनता से वहां के लोग दिग्भ्रमित हो गई.
यादव ने कहा कि विकास हमारी मूल अवधारणा रही. हमने कोई भेदभाव नहीं किया. सभी क्षेत्रों को विकास से जोड़ने का काम किया. गरीबी की हालात से उठाकर बेहतर जीवन देने में बीजेपी सरकार की अहम भूमिका रही. नक्सल प्रभावित इलाकों में कमी आई है. आज भी कुछ परेशानी है, लेकिन धीरे-धीरे विकास के माध्यम से लोगों को मुख्य धारा में लाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश का पहला राज्य है, जिसने हर वर्ग, हर तबके की बेहतरी के लिए काम किया है. बुजुर्ग जिनका सामर्थ्य नहीं है कि तीर्थयात्रा पर जा सके. उन बुजुर्गों की भी सुध रमन सरकार ने ली है. नौजवानों, महिलाओं के लिए भी सरकार ने ढेरों काम किया है, लेकिन जब यहां हमारी सरकार नहीं थी. उस वक्त किसानों को भर पेट अन्न नहीं मिलता था. लोग दर-दर की ठोकरे खाते थे. आज हमारा किसान खुशहाल है. संपूर्ण विकास हुआ है.